अज्ञात बीमारी से पट्टा गांव में 1 दर्जन से अधिक पशुओं की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 12:37 PM (IST)

फतेहपुर (स.ह.) : इन दिनों फतेहपुर क्षेत्र में पशुओं में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। इस बीमारी से पशुओं को बुखार हो रहा है व बाद में उनके मुंह से सफेद झाग सी निकल रही है तथा पशु की मौत हो जा रही है। इस बीमारी से गांव पट्टा में 1 दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो गई है, जिसमें कृष्ण सिंह की 3 भैंसें, अशोक कुमार की 3 भैंसे, चंचल शर्मा, ओंकार सिंह, गगन सिंह, चैन सिंह, शाम लाल व कौशल्या देवी की एक-एक भैंस तथा  केवल सिंह की एक गाय मौत के मुंह में समा चुकी है। पंचायत पट्टा जटियां की प्रधान रेखा देवी ने बताया कि गांव में जो क्षेत्र पौंग झील के साथ लगता है करीब उन्हीं इलाकों में पशुओं की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग से डाॅ. मानव गुलेरिया अपनी टीम के साथ चैकअप करने आए थे, लेकिन उन्होंने प्रभावित किसानों को पशुओं की मृत्यु में संक्रमण की कोई जानकारी नहीं दी। जब पशु चिकित्सक डाॅ. मानव गुलेरिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें केवल 3 पशुओं के मरने की जानकारी है, लेकिन ये पशु सामान्य बुखार से पीड़ित थे जिनका उपचार चल रहा था। उन्होंने पशुओं में किसी संक्रमण फैलने की आशंका से इंकार किया। उन्होंने बताया कि जिन पशुओं की जांच की गई है उनमें सामान्य बुखार के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं लग रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News