हिमाचल में एक दिन में 1.08 लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:15 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग भारी संख्या में टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। गत 21 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस आयु वर्ग के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में प्रतिदिन लगभग एक लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 22 जून, 2021 (मंगलवार) के दिन 1 लाख 8 हजार से अधिक लाभार्थियों ने अपना टीकाकरण करवाया है।

राज्य में वैक्सीन की 7,33,810 खुराकें उपलब्ध

भारत सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है और राज्य में कोविड वैक्सीन की लगभग 7,33,810 खुराकें उपलब्ध हैं। बुधवार के दिन भी 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। प्राथमिकता समूहों वाले लाभार्थी, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को वैक्सीन सत्र आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि टीकाकरण के बाद भी वे कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News