धीमा पड़ रहा है मानसून, 22 अगस्त से नहीं है कोई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 11:00 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश में मानसून सीजन अब धीमा पड़ गया है। 22 अगस्त से किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन मंगलवार को राज्य के 10 जिलों बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली, गरज व एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को शिमला में 7, धर्मशाला में 9, बरठी में 14 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई।

इसमें नयनादेवी में सबसे अधिक 14, बैजनाथ में 12 व गुलेर में 8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को कहीं-कहीं भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 22 अगस्त से किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं रहेगा, अपितु हल्की वर्षा होने की संभावना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News