2 फुट से अधिक बर्फ में बिना कपड़ों के साधना में लीन दिखा संन्यासी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 10:22 PM (IST)

श्री रेणुका जी (नरेंद): ददाहू से लगभग 12000 फुट ऊंची चूड़धार चोटी के साथ लगते जंगल में बर्फ से ढकी चोटी पर एक संन्यासी द्वारा निर्वस्त्र साधना किए जाने का वीडियो सामने आया है। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली चूड़धार चोटी के साथ लगे हिमालयी जंगल में इन दिनों जहां तक नजर जाए बस बर्फ ही बर्फ  है। ऐसी विषम परिस्थितियों में चौरास के जंगल में अपनी कुटिया के समीप खुले आसमान के नीचे यह साधु कठिन साधना कर रहा है। करीब 2 फुट से अधिक बर्फ में तपस्या में लीन संन्यासी का नाम विश्वानंद है और पहली बार इसे किसी ने ऐसी योग साधना करते देखा है। कई बार यह संन्यासी नौहराधार स्थित शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना करता है।

यहां देखें वीडियो....

 
2 Feet बर्फ में बैठकर तपस्या कर रहा सन्यासी, सोशल मीडिया पर Viral हुआ वीडियो...

2 Feet बर्फ में बैठकर तपस्या कर रहा सन्यासी, सोशल मीडिया पर Viral हुआ वीडियो... #Himachal #sirmaur #nahan #viralvideo

Posted by Punjab Kesari / Himachal on Thursday, January 27, 2022

दरअसल एक स्थानीय युवक चौरास के जंगल से गुजर रहा था तो उसने यह वीडियो बनाया। करीब आधे घंटे तक उसने संन्यासी को बर्फ के बीच लीन देखा और कड़ाके की ठंड के चलते वहां से बिना तपस्या भंग किए निकल गया। संन्यासी की आंखें बंद थीं और ध्यान मुद्रा में उनके चेहरे पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कोई परेशानी नहीं दिख रही थी। क्षेत्रवासियों के अनुसार चूड़धार के जंगल में पहले भी कई ऋषि-मुनि तपस्या कर चुके हैं। हालांकि ऐसा वीडियो पहली बार सामने आया है। गौरतलब है कि इन दिनों करीब 12 फुट बर्फ से ढके शिरगुल महाराज मंदिर परिसर चूड़धार में भी एक संन्यासी अपने शिष्य के साथ आश्रम में रह रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News