सफलता की उड़ान : समलाह की मोनिका शर्मा भारतीय सेना में बनी लैफ्टिनैंट
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 08:12 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): बिलासपुर जिले की उपतहसील भराड़ी के तहत पंचायत घंडालवीं के गांव समलाह की मोनिका शर्मा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनी हैं। ग्राम पंचायत घंडालवीं के गांव समलाह की मोनिका शर्मा पुत्री सुरेंद्र पाल शर्मा बीएससी नर्सिंग के बाद सेना में लैफ्टिनैंट के पद पर नियुक्त हुई। मोनिका के पिता सुरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि मोनिका बचपन से ही काफी कुशल व मेहनती रही है। मोनिका की प्राथमिक पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल मरहाणा से हुई। उसके बाद 10वीं से जमा दो तक की शिक्षा राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल घंडालवीं से हुई।
मोनिका ने बीएससी नर्सिंग पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी रोहतक से की। बीएससी नर्सिंग करने के बाद उसने हिमकैप्स नर्सिंग कालेज ऊना में अपनी सेवाएं दीं। इसी दौरान लैफ्टिनैंट के पद पर नियुक्त होकर देश व देश की जनता की सेवा करने की मन में ठानी। मोनिका ने यहां तक पहुंचने का सारा श्रेय अपने पिता को दिया है, जिनका उसे बचपन से लेकर आज तक काफी सहयोग रहा। मोनिका शर्मा के पिता व्यवसायी हैं और माता ऊषा शर्मा गृहिणी हैं।