संसारपुर टैरेस में मॉडर्न आई.टी.आई. के साथ ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने का प्लान

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 10:47 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरेस में मॉडर्न आई.टी.आई. के साथ आधुनिक चालक प्रशिक्षण स्कूल खोलने की योजना परिवहन विभाग ने तैयार की है। इस स्कूल में आधुनिक सुविधाओं के साथ चालक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए बाकायदा ट्रैक बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा वाहनों के मैकेनिज्म को समझने के लिए क्लासेज का भी प्रावधान होगा। साथ ही लैब में भी प्रशिक्षुओं को पूरी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा मुहैया करवाई जाएगी। यह योजना अभी पाईपलाईन में है, लेकिन परिवहन विभाग की योजना सिरे चढ़ती है तो इस ट्रेनिंग स्कूल से प्रतिवर्ष 20 हजार प्रशिक्षित चालक निकलेंगे। वहीं प्रदेश में यह पहला मॉडर्न ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल होगा।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कांगड़ा डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ड्राइविंग स्किल सड़क सुरक्षा से जुड़ा मामला है। प्रशिक्षित चालक सेफ्टी के साथ रोड़ पर चलते हैं, यही वजह है कि परिवहन विभाग द्वारा जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरेस में मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल प्रस्तावित किया है। संसारपुर टैरस में मॉडल आई.टी.आई. के साथ ही परिवहन विभाग ने मॉडल ड्राइविंग स्कूल प्रस्तावित किया है। इसमें 4-5 क्लास रूम, हॉस्टल सुविधा, ड्राइविंग लैब और ड्राइविंग रेंज भी बनाई जाएगी। ड्राइविंग रेंज में ड्राइवर्स को ट्रैक बनाकर ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के तहत स्कूल में एक बस और एक लाइट वेट व्हीकल की भी व्यवस्था रहेगी। जिससे कि भारी व हल्के दोनों वाहनों की ट्रेनिंग चालकों को मिल सके। इस स्कूल के माध्यम से प्रतिवर्ष 20 हजार चालक तैयार करने का लक्ष्य रहेगा। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की यह योजना अभी पाईपलाईन में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News