Una: कुटलैहड़ में विकास कार्यों को मिलेगी गति, MLA विवेक शर्मा ने स्वीकृत की इतनी धनराशि

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 01:44 PM (IST)

ऊना (विशाल): विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के विकास के लिए विधायक विवेक शर्मा ने अपनी ऐच्छिक निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 62,52,630 रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इनमें कुटलैहड़ की पंचायतों में लिंक रोड, पुलिया निर्माण, स्कूल भवन, खेल मैदान एवं बैडमिंटन कोर्ट बनाने के कार्य शामिल हैं। 

विधायक विवेक शर्मा ने चताड़ा पंचायत के छोटू राम मोहल्ला में पुली के लिए 2.50 लाख्, पंचायत समूरकलां के वार्ड एक प्रवीण कुमार घर तक रास्ते के लिए 1.50 लाख रुपए, मदली स्कूल के लिए 1 लाख रुपए, पंचायत तनोह के तरेटा सड़क के लिए 2 लाख रुपए, बरनोह पंचायत के समुदाय भवन के लिए 5 लाख और वार्ड नंबर-1 में उषा देवी के घर तक रास्ते के लिए 2 लाख रुपए, पंचायत समूरकला पंचवटी पार्क के लिए 2 लाख और श्मशानघाट के लिए 2 लाख, टीहरा पंचायत के लिए 1.60 लाख, ब्लह पंचायत के लिए 1.80 लाख, सामुदायिक भवन पीपलू की चारदीवारी के लिए 50 हजार की राशि स्वीकृत की है।

वहीं पंचायत बुधान के लिए 1.60 लाख एवं मोमन्यार पंचायत के लिए 3.30 लाख, पंचायत नंगल सलांगढ़ी में सामुदायक भवन के लिए 3 लाख, पंचायत बडासाला में पाइप लाइन अंडरग्राऊंड के लिए 3 लाख, पंचायत रैंसरी में  श्मशानघाट के लिए 3 लाख, पंचायत नारी में सामुदायिक भवन, चारदीवारी, श्मशानघाट और रास्ते के लिए 8.70 लाख रुपए, पंचायत जसाना के समलाडा में बैडमिंटन कोर्ट के लिए 2 लाख एवं कुछ अन्य पंचायतों में रास्तों, सड़कों व पुलियों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। विधायक विवेक शर्मा के अनुसार वह कुटलैहड़ के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News