कोविड-19 से जंग जारी, नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र 8वीं बार होगा सैनेटाइज : रामलाल

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 05:18 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं श्रीनयनादेवी विस क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने पूरी दूनिया को भयभीत कर दिया है। वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। भारत में कोविड-19 के मामलेे आए दिन बढ़ रहे हैं और मौत की दर भी बढ़ रही है जोकि सबके लिए चिंता का विषय है, ऐसे में हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि समाज मेें रहने वाले लोगो को बिना किसी सामाजिक भेदभाव व बिना राजनीतिक आधार पर सबको बचाया जाए। अपने इसी सामाजिक दायित्व के चलते श्रीनयनादेवी चुनाव क्षेत्र को 8वीं बार सैनेटाइज करने जा रहेे हैं, जिसकी उन्होंने पूरी-पूरी तैयारी कर ली है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह पूरे चुनाव क्षेत्र को सैनेटाइज करवा चुके हैं तथा इस बार फिर से करवाएंगे ताकि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव क्षेत्र में 5 हजार से अधिक मास्क वितरित किए जाएंगे तथा सभी ग्राम पंचायतों में युवाओं के माध्यम से सैनेटाइजेशन का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि पहले अपने पड़ोसी को बचाएं व खुद भी बचें। कोविड-19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी को अपनाएं, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं व मास्क लगाएं। उन्होंने लोंगो से चिकित्सकों की सलाह पर कोविड-19 की वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की तथा कम से कम घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News