MLA राकेश जम्वाल ने साधा निशाना, बोले-विधानसभा सदन में हर मुद्दे पर घिर रही सुक्खू सरकार
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 12:26 AM (IST)

शिमला/मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का 9 माह का कार्यकाल पूरी तरह नाकामयाबियों वाला रहा है। यह बात सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कही है। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार अपनी कार्यशैली को लेकर विधानसभा सदन में चौतरफा घिर रही है। विधानसभा सदन के भीतर सरकार फर्जी आंकड़े पेशकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। सदन के भीतर एक ओर हम सरकार की नाकामियों को सदन में रखकर जनता के सामने रख रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा के बाहर कर्मचारी व बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान बन्द किए
राकेश जम्वाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जब से कांग्रसे ससत्ता में आई है तब से शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन का काम कर रही है। अब तक प्रदेश सरकार ने एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान बन्द कर दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय सरदार पटेल का दायरा कम कर शिमला के विश्वविद्यालय पर एक बार फिर बोझ बढ़ाया है। सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है, जिससे दूरदराज के गरीब छात्र उच्च शिक्षा वंचित होंगे।
प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं
राकेश जम्वाल ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए संसद में कानून पारित कर दिया है तो दूसरी ओर हिमाचल में महिलाओं के साथ अभद्रता व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है लेकिन प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर इस कुकृत्य को देख रही है। प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही आम जनता। आए दिनों जगह-जगह मर्डर हो रहे हैं और गुनहगार पुलिस को चकमा देकर बेखौफ घूम रहे हैं। चाहे चंबा की घटना हो या सोलन की। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से हुई अभद्रता पर सरकार बनी मूकदर्शक
राकेश जम्वाल ने कहा कि बीते दिन जोगिंद्रनगर में एक कांग्रेसी नेता द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में घुसकर अधीक्षण अभियंता को बंधक बनाकर उनके चेहरे पर पानी का जग फैंका गया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय घटना है। अधीक्षण अभियंता के साथ हुई अभद्रता पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रदेश सरकार ऐसे नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे अन्यथा भाजपा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।
सत्ता में आने लिए गिनवाईं झूठी गारंटियां
राकेश जम्वाल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां गिनवाईं जिन पर 9 माह बाद भी अमल नहीं हो रहा है। इससे प्रदेश की जनता निराश व हताश है। खासकर महिलाओं के साथ किया गया 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वायदा महज एक छलावा था। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा सदन के भीतर व बाहर सरकार को घेर रही है और 25 सितम्बर को इन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शुक्रवार को कर लिया ये काम तो मां लक्ष्मी हमेशा रहेंगी आप पर मेहरबान

लक्ष्मी मां की पूजा में तुलसी रखने से नाराज हो जाती हैं धन की देवी, ये है वजह

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

अमेरिकी विदेश नीति के महानायक हेनरी का 100 साल की उम्र में निधन, चीन से संबंध सुधारने में निभाई थी अहम भूमिका