नाम आजादी महोत्सव का और प्रचार बीजेपी का, यह नहीं चलेगा : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 09:40 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार के पिछलगु बनी अधिकारियों की टीम को खबरदार करते हुए कहा है कि अधिकारी यह न भूलें कि हर गलत काम के लिए उनकी जवाबदेही फिक्स होगी। राणा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष के साथ-साथ जनता भी बीजेपी की हर गतिविधि को नोटिस कर रही है। आजादी के समारोह के नाम पर बीजेपी पार्टी एजैंडे पर चलती हुई पार्टी के व्यक्तिगत के प्रचार और प्रसार में लगी हुई है और इस तामझाम पर सरकारी खजाने का लाखों रुपया फूंका जा रहा है। राणा ने कहा कि अगर बीजेपी के अपने लोगों की बात पर भरोसा करें तो बीजेपी द्वारा करवाए जा रहे इन 75 समारोहों में 100 करोड़ से ज्यादा का खर्चा होगा। समारोह के इस खेल में कई बीजेपी के नेताओं द्वारा अपनी जेबें भरने की खूब चर्चा है। बीजेपी के ही लोग बता रहे हैं कि समारोह की इवैंट मैनेजमेंट के लिए चंडीगढ़ से जो वैंडर हायर किया गया है, वह भी परोक्ष रूप में किसी बीजेपी नेता का ही बताया जा रहा है। पर्दे के पीछे के इस खेल में लाखों बारे-न्यारे किए जा रहे हैं जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की जुंडली विशेष बीजेपी को सहयोग दे रही है। 
PunjabKesari

देना होगा सरकारी खजाने की लूट का पाई-पाई का हिसाब
राणा ने कहा कि बीजेपी की चम्मचागिरी में लगी आला अधिकारियों की इस जुुंडली की एक-एक गतिविधि को जनता के साथ कांग्रेस नोटिस कर रही है। समय आने पर सरकारी खजाने की लूट का पाई-पाई का हिसाब इन अधिकारियों की जुंडली को देना होगा। राणा ने कहा कि अधिकारी याद रखें कि ऐसी सूरत में बीजेपी उन्हें बचाने कभी आगे नहीं आएगी। इसलिए अधिकारियों की यह जुंडली खबरदार रहते हुए बचकर काम करे। क्योंकि पार्टी विशेष के व्यक्तिग प्रचार और प्रसार के लिए सरकारी खजाने की लूट संविधान व विधान के खिलाफ है। जिसका खामियाजा अधिकारियों की जुुंडली को भुगतना पड़ सकता है।

विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही जनता
राणा ने सुजानपुर की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और जनसमस्याएं सुनीं व उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि जनता विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि हर स्तर पर आम जनता को तंग करने वाली बीजेपी सरकार को सबक सिखाया जा सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News