टौणीदेवी में डिग्री कॉलेज को मंजूरी देने के लिए राजेंद्र राणा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 04:40 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से भेंट करके प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा बमसन क्षेत्र के टौणीदेवी में डिग्री कॉलेज खोलने के साथ-साथ शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग के पद स्वीकृत करने हेतु उनका आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक प्राथमिकता में डाली गई 35 करोड़ लागत की 7 सड़कों को नाबार्ड से मंजूरी दिलवाने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।
गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च महीने में सुजानपुर के ऐतिहासिक होली महोत्सव में राजेंद्र राणा ने पुराने बमसन क्षेत्र के दूरदराज गांवों के विद्यार्थियों को उनके घरद्वार के पास उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टौणीदेवी में डिग्री कॉलेज खोलने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया था जिसे होली मंच से ही मुख्यमंत्री ने स्वीकार करने की घोषणा की थी। गत दिवस राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर मोहर लगा दी गई और राज्य मंत्रिमंडल ने टौणीदेवी में डिग्री कॉलेज को मंजूरी प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षक व गैर-शिक्षक पदों को भी स्वीकृति प्रदान की। राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और भावी प्रोजैक्टों को लेकर भी मुख्यमंत्री से व्यापक मंत्रणा की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here