महिला आईपीएस का गुम हुआ पेन, पुलिस तलाश में जुटी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 10:53 AM (IST)

कुल्लू : कुछ समय पूर्व एक महिला आईपीएस की अंगूठी खो गई थी अब एक अन्य महिला आईपीएस अधिकारी का पेन गुम हो गया है। पेन गुम होने के बाद महिला आईपीएस ने उस पेन को तलाश करने के लिए पुलिस के जवान लगा दिए हैं। गुम हुए पेन की कीमत हजारों रूपए बताई जा रही है, हालांकि अब तक पेन का कुछ पता नहीं चला है। वहीं यह मामला पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। आईपीएस अधिकारी के पेन को तलाश करने के लिए पुलिस कर्मचारी ना सिर्फ ढालपुर में कई दुकानों पर पूछताछ कर रहे हैं बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बतौर कमांडेंट महिला आईपीएस अधिकारी पिछले कुछ दिनों से कुल्लू में चल रही पुलिस भर्ती की ड्यूटी में आई हैं। मामला तब शुरू हुआ जब रविवार की शाम को महिला अधिकारी ढालपुर स्थित अस्पताल के आसपास खरीदारी के लिए गई थी और यहीं उनका पेन कहीं गुम हो गया। इसके बाद महिला अधिकारी ने पेन की तलाश में जवानों को लगा दिया। पुलिस जवानों ने सोमवार को पेन की तलाश में दुकानों पर पूछताछ भी की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बारे जानकारी नहीं है।