चित्रकला के सिर सजा मिस फेयरवैल का ताज, झूमी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:39 AM (IST)

शिमला (जस्टा): शिमला नर्सिंग कॉलेज ने (हस्ता-ले-विस्टा) थीम के साथ खलीनी में फेयरवैल पार्टी-2019 का आयोजन किया। कार्यक्रम में मिस फेयरवैल और मिस पर्सनैलिटी चुना गया। इसमें मिस फेयरवैल का ताज जी.एन.एम. फाइनल ईयर की छात्रा चित्रकला के सर पर सजा, वहीं मिस पर्सनैलिटी बी.एस.सी. नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्रा मणी कौशल और जी.एन.एम. नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्रा रीचा बोध को मिस टैलेंटिड चुना गया।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने पहाड़ी गानों में जमकर डांस किया और दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा सोलो डांस, मॉडलिंग, नाटक व समूह गीत आदि में भी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान दर्शकों ने भी कार्यक्रम देखने का भरपूर आनंद उठाया। बी.एससी.नर्सिंग प्रथम वर्ष की दामिनी ने एकल नृत्य में रंगारंग प्रस्तुति दी, वहीं रिया मनराल और ग्रुप ऑफ  बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय कक्षा द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा द्वारा छात्रों ने वातावरण को जगमगा दिया।

शिमला नर्सिंग कॉलेज ने पिछले 10 वर्षों की अवधि में हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रमुख नर्सिंग कॉलेज के रूप में अपना स्थान स्थापित किया है। पिछले शैक्षणिक सत्र से कालेज ने 2 नए नर्सिंग कार्यक्रम अर्थात एम.एससी. नर्सिंग (2 वर्ष पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम) और पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग प्रोग्राम (जी.एन.एम. के लिए 2 वर्ष डिग्री प्रोग्राम) शुरू करने के साथ-साथ पहले से चल रहे नर्सिंग पाठ्यक्रम अर्थात बी.एससी. नर्सिंग (4 वर्ष डिग्री प्रोग्राम) और जी.एन.एम. (3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स) आदि उपलब्ध है।

कालेज देश के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों जैसे सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली, बी.एल.के. दिल्ली, कोलंबिया अस्पताल, नारायणा अस्पताल, अपोलो अस्पताल, मैक्स एंड फोर्टिस अस्पताल, मेदांता अस्पताल, क्यूआरजी अस्पताल में छात्रों के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमैंट का अवसर प्रदान करता है। कई पास आऊट शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं सरकारी नौकरी एवं रक्षा सेवाओं में भी चुनी गई हैं। शिमला नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के लिए वर्ष 2019 तक कुल 520 प्लेसमैंट हो चुकी हैं। छात्राएं शोध सम्मेलन और कार्यशालाओं आदि जैसे अन्य पाठ्य कार्यों में भी लगे हुए हैं। 

छात्राओं को विभिन्न सामाजिक कल्याण सेवाओं और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी स्वेच्छा से भाग लिया जाता है। इस कार्यक्रम में डा. बतौर मुख्यातिथि कृष्णा चौहान पिं्रसीपल शिमला नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ डा. किमी सूद सचिव शिमला नर्सिंग कालेज सह पार्षद एम.सी. शिमला बेनमोर वार्ड उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया, वहीं रमेश चंद सूद शिमला नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रबंधक निदेशक मोहित सूद सहित लगभग 40 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी और लगभग 300 नर्सिंग छात्राएं उपस्थित रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News