Shimla: स्कूल रिकार्ड और यूडाइज प्लस पर उपलब्ध शिक्षकों का रिलीविंग और ज्वाइनिंग डाटा बेमेल
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:06 PM (IST)
शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने जिलों को यूडाइज प्लस पर रियल-टाइम डाटा एंट्री के निर्देश दिए हैं यानि इस पर शिक्षकों की ज्वाइनिंग, रिलीविंग, रिटायरमैंट या प्रमोशन को नियमित रूप से अपडेट किया जाना चाहिए लेकिन यूडाइज प्लस पर शिक्षकों की रिलीविंग और ज्वाइनिंग तिथि सही तौर पर अपलोड नहीं की जा रही है। स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार यह डाटा बेेमेल है और इसमें विसंगतियां भी हैं। ऐसे में उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अलावा समग्र शिक्षा के निदेशक ने संयुक्त रूप से स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, सीएचटी व एचटी को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि रिलीविंग और ज्वाइनिंग तिथियां स्कूल स्तर पर बनाए गए रिकॉर्ड के साथ संरेखित हों। साथ ही इसमें शिक्षकों के ज्वाइनिंग, रिलीविंग, रिटायरमैंट और प्रमोशन के दौरान सटीक तिथियां दर्ज करने को कहा है।
शिक्षकों की ट्रांसफर के लिए यूडाइज पोर्टल और मानव संपदा पोर्टल पर उक्त रिकार्ड होना अनिवार्य है। विभाग शिक्षकों का रिकार्ड इन्हीं पोर्टल से लेता है। इसी के आधार पर शिक्षकों को स्टेशन दिए जाते हैं और किन-कि न स्कूलों में शिक्षक सेवाएं दे चुके हैं, इसका रिकार्ड भी इन्हीं पोर्टल से लिया जाता है। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को संबंधित सही जानकारी अपलोड करने को कहा है।