Una: पिता से बहस के बाद आत्महत्या करने 5 मंजिला इमारत की छत पर जा पहुंची नाबालिग लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:30 PM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली के तहत एक गांव में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामे से हड़कंप मच गया। लड़की ने आत्महत्या की धमकी देते हुए 5 मंजिला इमारत की छत पर चढ़कर सनसनी फैला दी। गनीमत रही कि वहां मौजूद युवाओं ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे लड़की गांव में बस से उतरी तो उसी दौरान उसके पिता भी वहां पहुंच गए। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन जल्द ही यह बहस में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की ने गुस्से में अपना मोबाइल दीवार पर दे मारा और सीधे पास की एक 5 मंजिला इमारत की छत पर जा चढ़ी।
घटनास्थल पर मौजूद कुछ युवाओं ने तुरंत हरकत में आते हुए लड़की को पकड़कर नीचे उतारा और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पंडोगा पुलिस चौकी से कर्मी मौके पर पहुंचे और लड़की के पिता व अन्य मौजूद लोगों से बातचीत कर यथास्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों के मुताबिक लड़की एक कॉलेज की छात्रा रही है, लेकिन वह पिछले कुछ महीनों से कॉलेज नहीं जा रही थी। बताया जा रहा है कि उसका किसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या के लिए इलाज भी चल रहा है। कॉलेज प्रशासन ने भी पुष्टि की कि लड़की लंबे समय से कॉलेज से अनुपस्थित है। घटनाक्रम के दौरान मुख्य मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि युवाओं ने सूझबूझ न दिखाई होती तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here