मिंजर मेले में व्यापारिक गतिविधियों के लिए चुकाना होगा अधिक मोल, 5 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ नीलाम होंगे चौगान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 04:49 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के दौरान आयोजित होने वाली व्यापारिक गतिविधियों के लिए अब चौगान नंबर 1 नंबर 2,3 और 4 को पिछली बार की तुलना में 5 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ नीलाम किया जाएगा। इन चौगानों की नीलामी से अधिक रैवन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति की ओर से बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम चम्बा अरुण कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान आयोजित सदस्यों के सुझाव के दौरान यह फैसला लिया गया है। वहीं बैठक में सदस्यों ने चौगान में डोम बनाने, सफाई व्यवस्था को ठीक करने, चौगान किनारे शौचालय की व्यवस्था करने समेत तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

बीते वर्ष मिंजर मेले के दौरान 1 नंबर चौगान को 1 करोड़ 80 लाख में नीलाम किया गया था। चौगान नंबर 1 से मिंजर मेला कमेटी ने काफी रैवन्यू जुटाया था। इस बार सभी चौगान को नीलामी से पूर्व 5 प्रतिशत की राशि को बढ़ाया जाएगा। वहीं 3 नंबर चौगान 15 लाख 30,000 तथा चौगान नंबर 4 को 16 लाख 30,000 में नीलाम किया गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News