Himachal: 2 सड़कों को पीएमजीएसवाई में मिली 1 वर्ष की एक्सटैंशन : विक्रमादित्य सिंह
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 04:40 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की पीएमजीएसवाई में 2 सड़कों बड़ा बंगाल व डोडराक्वार सड़क को 1 वर्ष की एक्सटैंशन दी है। हालांकि इन सड़कों का कार्य पूरा करने के लिए दिसम्बर 2025 तक पूरा करने का समय मिला है, लेकिन इन सड़कों का कार्य सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह बात उन्होंने वीरवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के सवाल के जवाब में कही। उन्होंने बताया कि डोडराक्वार के लिए सुरंग का निर्माण किसी भी योजना में प्रस्तावित नहीं है। हालांकि डोडराक्वार को सेओ-डोगरी से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है तथा डोडराक्वार से पन्दर गांव को सड़क से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया गया है।
वन विभाग की भूमि की स्वीकृति के लिए एफसीए का मामला प्रक्रिया अधीन है। उन्होंने कहा कि डोडराक्वार सहित कुपवी, बड़ा बंगाल, काशा पाठ आदि दुर्गम क्षेत्रों के लिए सड़क निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लरोट से चांशल व चांशल से डोडरा सड़क का कार्य आबंटित कर दिया है। इनका कार्य दिसम्बर 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 15 कार्य पीएमजीएसवाई के तहत किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ज्रिस्कून से जाखा सड़क का का कार्य मार्च तक पूरा करना अपेक्षित है। शड़ीथाच से सुंगरी 6 किलोमीटर की टारिंग के कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। शेष 2 किलोमीटर भाग की टारिंग का कार्य उचित बजट की उपलब्धता के उपरांत पूर्ण कर लिया जाएगा।
ट्रेजरी की तरफ न देखें, अपनी संस्तुतियां दें विधायक : अग्निहोत्री
विधायक प्रकाश राणा के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विशेष परिस्थितियों जैसे कोविड व आपदा में विधायक क्षेत्र विकास निधि का पैसा नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सरकार विधायक क्षेत्र विकास निधि के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विधायक क्षेत्र विकास निधि का पैसा जारी हो चुका है। उन्होंने कहा कि विधायक ट्रेजरी की तरफ न देखें तथा अपनी संस्तुतियां दें। मूल सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को वर्ष 2022-23 में 148.45 लाख, वर्ष 2023-24 में 211.85 लाख तथा 2024-25 में 156.11 लाख रुपए विधायक निधि के लिए जारी किए हैं। वर्ष 2024-25 में 2086 लाख रुपए व्यय किए हैं। 135.25 लाख रुपए धनराशि शेष रह गई है।
जरलू मंडी के लिए 21.04 की डीपीआर तैयार, जल्द होगा निर्माण
विधायक इन्द्र सिंह गांधी के बल्ह विधानसभा क्षेेत्र में सब्जी मंडी जरलू को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र के अंतगत उप मंडी जरलू के निर्माण के लिए 21.04 करोड़ रुपए की डी.पी.आर. तैयार की गई है। मंडी का निर्माण भारत सरकार की कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना की उप योजना कृषि विपणन अवसंरचरा के अंतर्गत प्राप्त होने वाले अनुदान एवं मंडी समिति के वित्तीय संसाधनों से प्रस्तावित है। इसको लेकर प्रस्ताव भारत सरकार कृषि विपणन मंत्रालय को भेजा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मंडल का निर्माण जल्द किया जाएगा।
डल्हौजी व इसके आसपास के क्षेत्रों में 2 वर्ष में पंजीकृत किए 29 होटल व गैस्ट हाऊस तथा 33 होम स्टे
विधायक डी.एस. ठाकुर के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि गत 2 वर्ष के दौरान डल्हौजी व इसके आसपास के क्षेत्र में 29 होटल व गैस्ट हाऊस और 33 होम स्टे पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डल्हौजी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here