Himachal: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन में लिया भाग, शहरी शासन सूचकांक 2024 किया लाॅन्च

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 05:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को नई दिल्ली में प्रजा फाऊंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन 2024 में बतौर मुख्यातिथि और पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर शहरी शासन सूचकांक 2024 भी लांच किया गया। इस दौरान रीइमैंजनिंग म्यूनिसिपल गवर्नैंस विषय पर चर्चा के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की लगभग 10 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है और राज्य सरकार आगामी समय में उन्हें जीवंत और विकसित शहरी केंद्रों के रूप में बदलने के लिए प्रयासरत है। धर्मशाला और शिमला स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहे हैं। 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन के तहत अर्बन प्लेटफॉर्म फॉर डिलीवरी ऑफ ऑफलाइन गवर्नैंस (उपयोग) को लागू करने की पहल की है। इस पहल का उद्देश्य व्यापक राज्यव्यापी सेवा वितरण के माध्यम से एकीकृत समग्र समाधान प्रदान कर नगरपालिका सार्वजनिक सेवाओं के नागरिक अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। इससे सभी 60 शहरी स्थानीय निकायों में (एक राज्य एक पोर्टल) के अन्तर्गत एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिकों को सरकारी सेवाओं और सूचनाओं की श्रृंखला उपलब्ध होगी, जिससे सरकारी सेवाओं की दक्षता, पारदर्शिता और पहुंच में सुधार होगा। 

विक्रमादित्य सिंह ने शहरीकरण के लिए राज्य में अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क और रेलवे नैटवर्क को मजबूत करने की आवश्यकता को भी रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य में सड़कों के जाल को बिछाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से हरित हाईड्रोजन की दिशा में की जा रही अभिनव के पहल के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान मिनिस्टर ऑफ लोकल सैल्फ गवर्नमैंट केरल एमबी राजेश, संस्थापक एवं महासचिव फाऊंडेशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉर्म जय प्रकाश नारायण ने भी नगर प्रशासन को मजबूत करने के बारे अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रजा फाऊंडेशन के संस्थापक और प्रबंध ट्रस्टी निताई मेहता ने पैनलिस्टों का सम्मेलन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। संबंधित मंत्रालयों, नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News