चंद सिक्कों के लालच में देखिए कैसे ट्रैक्टर समेत नदी के बीच फंस गया चालक? गले में अटकी जान

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 12:56 PM (IST)

चंबा: हिमाचल में खनन माफिया पूरी तरह से अपनी जड़े फैला चुके हैं। जहां चंद सिक्कों के लालच में इन दिनों खनन माफिया के हौसलें बढ़ते ही जा रहे हैं। वह खनन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वह अपनी जान जोखिम में डालकर खनन कर रहे हैं। ताजा मामला चंबा जिला के बैरासियुल नदी में सामने आया है। जहां रेत निकालने गया एक ट्रैक्टर नदी के तेज बहाव में फंस गया। जिसके चलते ट्रैक्टर में सवार चालक की जान खतरे में आ गई। वह करीब 3 घंटे तक ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकालने में लगा रहा। लेकिन वह सफल ना हो सका। जिसके बाद उसकी मदद के लिए आए लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नदी में बहने से बचाया।
PunjabKesari

गनीमत यह रही कि इस घटना में चालक की जान तो बच गई, लेकिन खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। वहीं, प्रशासन कई बार नदी-नालों को पार करने वाले रास्ते पर बेरिकेडस लगा चुका है, लेकिन खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News