खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 मामलों में 3 जे.सी.बी. मशीनें सहित 4 टिप्पर पकड़े

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 09:02 AM (IST)

इंदौरा (अजीज): अवैध खनन के विरुद्ध शुक्रवार को खनन विभाग द्वारा कड़ी कारवाई अमल में लाई गई है। यह कारवाई खनन अधिकारी नीरजकांत के नेतृत्व में इंदौरा, फतेहपुर व ज्वाली में की गई। रात 9 बजे तक चली इस कारवाई में 10 अलग-अलग स्थानों पर विभागीय टीम ने दबिश दी।
PunjabKesari

जिसमें टीम ने 7 मामलों में लाखों रुपए नकद जुर्माना वसूल किया गया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि विभाग को उक्त क्षेत्रों के इंदौरा, फतेहपुर, रियाली, ब्यास नदी तट व ज्वाली आदि में अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दिए जाने की गुप्त सूचना मिली।

PunjabKesari
जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए कारण विशेष रणनीति बनाकर वहां दबिश दी गई। इस दौरान टीम ने 3 स्थानों पर जे.सी.बी. द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। जिन्हें 50-50 हजार रुपए की दर से 1.50 लाख रुपए नकद जुर्माना किया गया जबकि 4 टिप्पर को 15-15 हजार रुपए की दर से कुल 60 हजार रुपए जुर्माना किया गया। खनन अधिकारी के अनुसार अवैध खनन के विरुद्ध यह कारवाई भविष्य में भी जारी रहेगी और अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News