शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर मंडी में निकाली गई मिनी जलेब, भक्तों का लगा तांता (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 11:57 AM (IST)

मंडी (नीरज): महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर छोटी काशी कहे जाने वाले मंडी शहर में मिनी जलेब निकाली गई। देवताओं की अगुवाई में निकाली गई यह जलेब राज माघोराय के मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक निकाली गई। इस मौके पर बाबा भूतनाथ के मंदिर में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पूजा अर्चना की व भोलेनाथ से सबकी मनोकामना पूर्ण करने की प्रथना की। इस दौरान किए गए हवन पाठ में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया व भगवान शिव का आशिर्वाद लिया। डीसी मंडी ने माघोराय मंदिर के पास भी पूजा अर्चना कि व इसके साथ ही टारना जा कर बड़ा देव कमरूनाग की पूजा अर्चना कर भगवान से सबकी लभाई की प्रार्थना की। 
PunjabKesari

छोटी काशी मंडी के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग बडी तादात में भगवान शिव के मंदिरों में पूजा अर्चना करते दिखे। इसके साथ ही बाबा भूतनाथ के मंदिर में लोग सड़क तक लम्बी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। शिवरात्रि के इस उपलक्ष्य पर डीसी मंडी ने सभी को महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं पर श्रद्धालुओं का कहना है कि इस त्योहार का उन्हे वर्ष भर इंतजार रहता है और श्रद्धालु बड़ी ही श्रद्धा और प्रेम से इस पर्व को मनाते हैं। इस दौरान कोई हाथों में बिल पत्र लिए तो कोई जल लिए अपने अराध्य को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News