डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहे लाखों युवा, NSUI ने चलाई ये मुहिम

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 05:23 PM (IST)

नाहन (दलीप): आज लाखों युवा लाखों रुपए खर्च करके डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं। इसको लेकर एनएसयूआई ने एक मुहिम चलाई है, जिसमें सरकार से कहा गया है कि नौकरी दो या डिग्री वापस लो। इस मुहिम से बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा रहा है ताकि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के साधन जुटा सके। यह टिप्पणी शनिवार को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव व शिमला जिला सह प्रभारी धनवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई द्वारा नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम को प्रदेश के हर जिला में छात्रों के बीच जाकर हर कैंपस में चलाया जा रहा है। इसके अलावा 12 मार्च को संसद घेराव में हिमाचल से हजारों बेरोजगार युवा व छात्र साथी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन द्वारा यह मुहिम चलाई गई है। नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम राष्ट्रीय स्तर पर भारत के हर राज्य व जिला में चलाई गई है। इसके तहत हिमाचल में भी प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर व हिमाचल प्रभारी गौरव तुषिर के नेतृत्व में यह मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में युवा साथी रोजगार की तलाश में हैं। दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा कोई भी रोजगार नहीं दिया जाता है और न ही रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाते हैं। अगर बेरोजगारी की बात की जाए तो भारत में इन 3 सालों में बेरोजगारी की दर ने पिछले 50 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। जहां केंद्र सरकार ने सत्ता में आने से पहले 2 करोड़ युवा को रोजगार देने की बात कही थी, वह भी जुमला साबित हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News