प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर दी जान
punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 04:33 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत फ्लोर मिल के निकटवर्ती क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार उक्त मजदूर लैंटर के सरियों से लटका मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिय को सुचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान कौशल कुमार कैवती (36) पुत्र पनवडी कैवत निवासी स्कूल पारा कटारी तहसील व जिला जांजगीर चांपा, छतीसगढ़ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक लगभग पिछले साल 20-22 साल से कांगड़ा में रह रहा था मिस्त्री का का काम करता था। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला और न ही उसके पास सुसाइड नोट मिला है। मामले में 174 सीआरपीसी के तहत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here