25 नवम्बर को शिमला में डेरा डालेंगे मनरेगा मजदूर, सरकार से मांगें पूरी करने की लगाएंगे गुहार

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 10:56 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): शिमला में इस माह 25, 26 व 27 नवम्बर को मजदूरों और किसानों का महापड़ाव आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व केंद्र सरकार से मांगें पूरी करने को लेकर गुहार लगाई जाएगी। 25 नवम्बर को मनरेगा मजदूर, आपदा प्रभावित व किसान, 26 नवम्बर को आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील और आशा वर्कर्ज तथा 27 नवम्बर को रेहड़ी-फड़ी व आऊटसोर्स मजदूर भाग लेंगे। यह जानकारी सीटू के मंडी जिले के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने रविवार को मंडी में संपन्न हुए सीटू के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के मौके पर दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा का बजट कम कर दिया है जिस कारण जॉब कार्ड धारकों को काम नहीं मिल रहा है, वहीं सुक्खू सरकार ने राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के लाभ रोक दिए हैं। 

बोर्ड में साढ़े 4 लाख मजदूर पंजीकृत
वर्तमान में बोर्ड में साढ़े 4 लाख मजदूर पंजीकृत हैं और उन्हें हर साल 100 से 150 करोड़ रुपए की सहायता मिलती थी जो पिछले एक साल से बंद हो गई है। शिमला में होने वाले महा पड़ाव में आंगनबाड़ी, मिड-डे मील तथा आशा वर्कर्ज को विभागीय कर्मचारी बनाने व उन्हें सरकार का निर्धारित न्यूनतम वेतन लागू करने की मांग की जाएगी। भूपेंद्र ने कहा कि इस महा पड़ाव के बाद सीटू दिसम्बर माह से केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करने और इस सरकार को अगले साल सत्ता से बाहर करने के लिए डोर-टू-डोर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और गांव-गांव तथा कार्य स्थलों पर पर्चा वितरण किया जाएगा। 

ये रहे कार्यशाला में मौजूद
कार्यशाला में तपन सेन, केएन उमेश व डाॅ. कश्मीर ठाकुर ने बतौर ट्रेनर भाग लिया जबकि राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, जगत राम, रविंद्र कुमार, सुदेश ठाकुर, जोगिंदर कुमार, रंजन शर्मा, राजेश ठाकुर, भूप सिंह भंडारी, चमन लाल, भूपेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, गुरदास वर्मा, सुरेंद्र कुमार, रामु, रमाकांत मिश्रा, अजय दुलटा, कुलदीप सिंह, विजय शर्मा, मोहित कुमार, ओमदत्त, दलजीत सिंह, लाल सिंह, आशीष कुमार, नीलम जस्वाल, विना शर्मा, हिमी देवी, क्षमा वर्मा, गोदावरी व लक्ष्मी सहित अन्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News