मानसिक रोगी की यह हरकत उसी पर पड़ी भारी, भीड़ ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 12:25 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक मानसिक रोगी को भीड़ ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामला सरकाघाट बाजार का है। जहां मानसिक रोगी ने सरकाघाट बस स्टैंड के पास अपने कपड़े उतारे और लंगोट पहनकर बाजार की तरफ निकल गया और वहां मौजूद एक नाई की दुकान पर पत्थर मारकर वहां लगा शीशा तोड़ दिया। जिस कारण वहां भीड़ ने उसकी इस हरकत के चलते उसकी पिटाई कर दी। वहीं वहां से गुजर रहे बरच्छवाड़ निवासी शारीरिक शिक्षक नरेश कमल ने बीच बचाव करते हुए मानसिक रोगी की जान बचाई।

उन्होंने भीड़ को समझाया कि अगर इसने गलत किया है तो कानून इसे सजा देगा। इतने में यहां से गुजर रहे एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने भी मौके पर लोगों की भीड़ देखकर गाड़ी रोकी और स्थिति का जायजा लिया। इतने में पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाकर मानसिक रोगी को उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि नरेश कमल ने एसडीएम सरकाघाट से मानसिक रोगी को बेहतर उपचार देने की गुहार लगाई। वहीं एसडीएम सरकाघाट ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मानसिक रोगी को उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है और उसे बेहतर उपचार देने के लिए प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News