Una: महिला स्वास्थ्य कर्मी से अभद्र व्यवहार पर भड़के संघ, CMO को ज्ञापन सौंपकर मांगी कड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 03:43 PM (IST)
ऊना (विशाल): बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ और कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के कांफ्रैंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यालय सचिव बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ सुरेश अत्री ने की।
बैठक में जिलाभर से आए सीएचओ और एमपीडबल्यू व हैल्थ सुपरवाइजर ने जिला ऊना के एक हैल्थ वैलनैस सैंटर में महिला कर्मी के साथ आशा वर्कर के पति द्वारा किए अभद्र व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की। सभी ने एक सुर में कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करने को लेकर भी आपत्ति जताई गई।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके वर्मा और एमओएच डाॅ. सुखदीप सिंह सिद्धु को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। दोनों अधिकारियों ने इस मामले में कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। बैठक में मनोनीत प्रधान विक्रमा देवी, सीएचओ एसोसिएशन की प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान राधिका, भारती, संदीप, दिनेश, अमनदीप, परविन्द्र, भूपिन्द्र, विशाल, सुषमा देवी, करमो देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, कुलविन्द्र मान और स्वास्थ्य पर्यपेक्षकों में रघुवीर कौर व प्रवेश कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here