प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने उठाई मांग, नौकरी नहीं तो बंद करो जेबीटी व डीएलएड कोर्स

Thursday, Feb 18, 2021 - 10:28 PM (IST)

मंडी (रजनीश): जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक वीरवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने की। बैठक में उपस्थित बेरोजगार जेबीटी और डीएलएड ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई कि अगर कोर्स करवाने के बाद नौकरी नहीं देनी है तो इन कोर्सों को प्रदेश में बंद कर दिया जाए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में जेबीटी व डीएलएड के लिए लगातार प्रवेश दिया जा रहा है लेकिन जेबीटी व डीएलएड कर चुके प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से असमर्थ है।

यदि सरकार जेबीटी व डीएलएड का कोर्स कर चुके प्रशिक्षितों को रोजगार नहीं दे पा रही है तो प्रदेश के जेबीटी और डीएलएड शिक्षण संस्थानों में कोर्स को बंद कर देना चाहिए और सरकार उनसे भी बीएड कोर्स करवाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लंबे समय के बाद बैचवाइज जेबीटी के पदों को भरा जा रहा था लेकिन उस पर भी बीएड डिग्रीधारकों द्वारा न्यायालय से स्टेट लगवा दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में करीब 30 हजार जेबीटी और डीएलएड कोर्स के प्रशिक्षित बेरोजगार हैं, जिनकी प्रदेश सरकार कोई सुध नहीं ले रही है।

Content Writer

Vijay