हिमाचल भाजपा ने अमित शाह की मौजूदगी में सत्ता वापसी को लेकर बनाई रणनीति

Tuesday, Nov 01, 2022 - 11:47 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार देर सायं होटल पीटरहॉफ शिमला संसदीय क्षेत्र की अहम बैठक हुई, जिसमें भाजपा को फिर से प्रदेश की सत्ता में वापसी को लेकर रणनीति बनी। सूत्रों के अनुसार जिन स्थानों पर पार्टी अधिकृत प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पर डैमेज कंट्रोल करने पर भी रणनीति बनी। इसी तरह से भाजपा की तरफ से 6 नवम्बर को लाए जाने वाले दृष्टि पत्र में शामिल किए जाने वाले विषयों पर भी अनौपचारिक चर्चा होने की सूचना है। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मसलन उन स्थानों पर जहां दूसरे दल बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, वहां पर विशेष रणनीति तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के सहारे आगे बढ़ने की बात कही गई है। 

नेताओं की रैलियों को लेकर तैयार की गई रणनीति पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बैठक में आगामी समय में प्रदेश में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं की रैलियों को लेकर तैयार की गई रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व में हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रहे मंगल पांडे, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा व प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा के अलावा शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लिया। 

जेपी नड्डा जारी कर सकते हैं भाजपा का दृष्टि पत्र
भाजपा की तरफ से अपना चुनावी दृष्टि पत्र 6 नवम्बर को जारी किया जा सकता है। इससे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जारी कर सकते हैं। दृष्टि पत्र के माध्यम से भाजपा ओपीएस के साथ-साथ कांग्रेस और आप की गारंटियों का भी जवाब देगी। अपने दृष्टि पत्र से भाजपा कर्मचारी से लेकर हर वर्ग को रिझाने का प्रयास करेगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay