उपचुनावों से पहले BJP में दिखी गुटबाजी, बैठक में भाग लेने नहीं पहुंची पिता-पुत्र की जोड़ी (Video)

Wednesday, Sep 25, 2019 - 11:57 AM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश में होने वाले 2 उपचुनावों को लेकर भाजपा में गुटबाजी भी खुलकर सामने आनी लगी है। शिमला में भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें टिकट को लेकर नाम फाइनल हुए और अंतिम मोहर के लिए पार्टी हाईकमान को भेजे गए। बैठक पार्टी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर शामिल नहीं हुए, जिससे साफ होता है कि पार्टी में सब कुछ सही नहीं है। चुनाव से पहले भाजपा के अंदर की यह गुटबाजी पार्टी को नुक्सान पहुंचा सकती है।

मुख्यमंत्री बोले-पार्टी में सब सही, दोनों सीटें जीतने का किया दावा

बैठक में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोनों सीटों पर जीत का दावा किया है और कहा कि पार्टी में सब सही है और चुनावों को लेकर पार्टी पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट को लेकर हमेशा प्रतिस्पर्धा रहती है जो होनी भी चाहिए तभी एक चाय बनाने वाला आज प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर पार्टी हाईकमान जल्द फैसला लेगा।

Vijay