मेडिकल आॅफिसर को नेता ने धमकाया था, बीएमओ फतेहपुर ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 11:25 AM (IST)

फतेहपुर (अजय) : गत दिवस एक नेता द्वारा एक मेडिकल अधिकारी को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें नेता ने मेडिकल अधिकारी को गाली गलौच व लोगों द्वारा कोविड सैंटर को जलाने की बात कही गई है। इस पर सोमवार को दोपहर बाद बी.एम.ओ. फतेहपुर डाॅ. आर.के. मेहता ने उस नेता के प्रति अपनी लिखित शिकायत थाना फतेहपुर को दी। दूरभाष पर बी.एम.ओ. डाॅ. मेहता ने बताया कि उन्होंने दोपहर बाद करीब 2 बजे एक लिखित शिकायत पत्र एस.पी. कांगड़ा के नाम पर थाना फतेहपुर में दिया है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस प्रशासन खुद आरोपी पर कार्रवाई करेगा। वहीं इस पर थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया कि बी.एम.ओ. फतेहपुर डाॅ. मेहता ने एक शिकायत पत्र थाना में दिया है, जिस पर कार्रवाई चल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News