Shimla: अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, लोअर बाजार से 6 तहबाजारियों का सामान जब्त
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 05:45 PM (IST)
शिमला (वंदना): शिमला जिला के बाजारों में अवैध अतिक्रमण करने वाले तहबाजारियों पर निगम का डंडा चला है। रविवार को शहर के लोअर बाजार में अवैध तरीके से संडे मार्कीट लगाने वालों पर निगम ने कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने औचक निरीक्षण कर लोअर बाजार में अवैध तरीके से बैठे 6 तहबाजारियों का सामान जब्त किया है। सीटीओ से शेर-ए-पंजाब तक नगर निगम ने निरीक्षण किया। निगम की टीम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही कइओं ने अपना सामान समेट लिया, जबकि जिनका सामान सड़क पर लगा हुआ था, उन पर निगम ने कार्रवाई की है। तहबाजारी इंस्पैक्टर मनोहर लाल की अगुवाई में टीम ने इनका सामान जब्त करने के साथ ही इन पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि नगर निगम प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के तहत शहर के बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहा है। इसके तहत रोजाना बाजारों का निरीक्षण किया जा रहा है। रविवार को शहर के लोअर बाजार, राम बाजार से बस स्टैंड वाली सड़क पर जगह-जगह तहबाजारी बैठे रहते हैं। इसमें से कई तो संडे मार्कीट लगाने के लिए बाहरी क्षेत्रों से भी शिमला पंहुच रहे हैं। इन पर निगम कार्रवाई कर रहा है, लेकिन निरीक्षण के दौरान तहबाजारी अपना सामान समेट लेते हैं व टीम के वापस लौटने के बाद दोबारा से अपना सामान सड़कों पर लगा रहे हैं। प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है लेकिन तहबाजारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे में आगामी दिनों में निगम इन पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here