MC Shimla : मुख्यमंत्री के करीबी सुरेंद्र चौहान का नाम मेयर के लिए लगभग तय

Sunday, May 14, 2023 - 11:22 PM (IST)

ओकओवर में नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों की हुई बैठक, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी रहीं मौजूद 
शिमला (राक्टा):
नगर निगम शिमला के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों की बैठक रविवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह और एमसी चुनाव के लिए हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने लोकतांत्रिक तरीके से सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से एक-एक कर मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए उनकी राय ली। बैठक में कांग्रेस के सभी 24 नवनिर्वाचित पार्षद उपस्थित रहे। मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर सभी की फीडबैक लेने के बाद विस्तृत रिपोर्ट एआईसीसी को भेजी गई है, ऐसे में हाईकमान सोमवार सुबह तक इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा। 

उपमहापौर पद की दौड़ में ये 4 नाम शामिल 
हालांकि सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के करीबी छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान का मेयर बनना लगभग तय है जबकि उपमहापौर पद के लिए भट्टाकुफर वार्ड से पार्षद नरेंद्र ठाकुर सहित 3 महिला पार्षदों टूटीकंडी से उमा कौशल, राम बाजार से सुषमा कुठियाला और नाभा से सिमी नंदा का नाम शामिल है। सूत्रों की मानें तो डिप्टी मेयर के लिए उक्त चारों के नाम पैनल में शामिल किए गए हैं। इनमें नरेंद्र ठाकुर मंत्री अनिरुद्ध सिंह के करीबी माने जाते हैं, ऐसे में देखना होगा कि अंत में कौन किस पर भारी पड़ता है। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा व इंद्रदत्त लखनपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट भी उपस्थित रहे। 

सोमवार को होगी शपथ, भाजपा नहीं उतारेगी प्रत्याशी
सोमवार को नगर निगम शिमला के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ होगी। इसके साथ ही भाजपा महापौर और उपमहापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। नगर निगम के कोरम के लिए 34 में से 26 पार्षदों का होना जरूरी है। लेकिन यहां पर कांग्रेस और सीपीएम के पार्षदों को मिलाकर इनकी संख्या 25 बनती है, ऐसे में भाजपा पार्षदों का सोमवार को होने वाली बैठक में होना जरूरी है।

डीसी दिलाएंगे शपथ
डीसी शिमला आदित्य नेगी सोमवार को पहले चुनाव में जीत कर आए सभी 34 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद में और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। इसके लिए कोरम का पूरा होना बेहद जरूरी है। भाजपा के पार्षद अगर शपथ के बाद हाऊस में नहीं बैठते हैं तो कोरम पूरा नहीं होगा और मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव आगे के लिए टल सकता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay