BSA की डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम समय सीमा 6 वर्ष तय
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 06:09 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA.) की डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम समय सीमा 6 साल कर दी है। बीते माह आयोजित विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी.) की बैठक में यह निर्णय लिया गया था और अब इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय ने विद्याॢथयों को BFA चार वर्षीय कोर्स की डिग्री पूरी करने के लिए प्रवेश लेने की तिथि से 6 वर्ष तक का समय दिया गया। यानी कि डिग्री पूरी करने के 2 वर्ष का अतिरिक्त समय दिया गया है।