सुजवां में आतंकवादी हमले पर बोले शहीद के पिता, पाकिस्तान पर हो सर्जिकल स्ट्राइक

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 02:25 AM (IST)

पालमपुर: कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डाक्टर एन.के. कालिया ने कहा कि भारत को रक्षात्मक नीति न अपना कर आक्रामक रुख अपनाना होगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सुजवां में सेना कैंप पर आतंकवादी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है, वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अब कुछ-कुछ अंतराल के बाद घटित हो रही हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह कोई ठोस कार्रवाई करे।

पाकिस्तान को जाए संदेश, भारत नहीं है कमजोर 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना द्वारा किया गया था उसी तरह की कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है ताकि पाकिस्तान को यह संदेश जाए कि भारत कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अच्छे काम की उम्मीद रखना हमारी भूल होगी तथा यह भूल देश गत 70 वर्षों से करता आया है, ऐसे में अब समय आ गया है कि ठोस तथा उचित कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News