बिलासपुर में सुबह चार घंटे तक खुलेगा बाजार, सोशल डिस्टेंसिग का पालन होगा जरूरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 07:06 PM (IST)

बिलासपुर : कोरोना वायरस के मद्देनजर बिलासपुर जिले में जहां एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है तो वहीं सकारात्मक हालातों के चलते ग्रीन जोन बिलासपुर को दूसरी बार नई छूट मिली है। बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि कल यानी सोमवार से सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 4 घंटे तक जिले की दुकाने खुली रहेंगी तो साथ ही ग्रामीण इलाकों में हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे को छोड़ शॉप एंड एस्टेब्लिश्ड एक्ट के तहत आने वाली सभी दुकानों को छूट के दायरे में रखा गया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में रेसिडेंस कॉम्प्लेक्स में मल्टी ब्रांड, सिंगल ब्रांड व नेबरहुड शॉप्स में अपने 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खुलने की इजाजत दी गयी है।

जिले में बेकरी, ब्रेड फैक्टरी व मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को भी छूट दी गयी है। इसके साथ ही उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि जिले में नरेगा सहित एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, आईपीएच, पीडब्लूडी व नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स का काम शुरू कर दिया गाय है इन सभी प्रोजेक्ट्स में 3000 वर्कर्स को काम भी मिला है जिससे देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। इसके साथ मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को भी प्रशासन ने राहत देने की कोशिश की है और सुबह 5.30 बजे से 7 बजे तक मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को मॉर्निंग वॉक करने की छूट दी गयी तो साथ ही पार्कों को सेनेटाइस करने की जिम्मेदारी शहरी एवं पंचायती राज संस्थान को सौंपी गई है। साथ ही उपायुक्त ने छूट के दौरान दुकानदारों व लोगों द्वारा मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News