30 लाख का जैनरेटर बना सफेद हाथी, कई मरीज बिना इलाज घरों को लौटे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:33 AM (IST)

नूरपुर: नूरपुर अस्पताल में मंगलवार अचानक बिजली के गुल होते ही अंधेरा छा गया। अस्पताल में जो काम चल रहा था ठप्प हो गया क्योंकि बिजली गुल होने की दशा में वैकल्पिक तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाला 30 लाख रुपए की लागत का जैनरेटर तकनीकी खराबी के कारण सफेद हाथी बन चुका था। करीब 4 घंटे बिजली सप्लाई बाधित होने तक कम्प्यूटरीकृत तथा तकनीकी स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित रहीं। उल्लेखनीय है कि उपमंडलीय अस्पताल होने के कारण रोज सैकड़ों मरीज नूरपुर अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में एकाएक बिजली की सप्लाई रुकने से मरीजों का परेशान होना लाजिमी था। 

11 बजे तक जो मरीज चिकित्सकों की ओ.पी.डी. में पहुंचने के लिए पर्ची बना चुके थे, वे तो खुशकिस्मत निकले तथा उसके बाद वाले मरीज पर्ची बनाने के लिए लाइनों में लगे रहे। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहने तक कई मरीज तो इलाज करवाए बिना बैरंग ही घरों को लौट गए तो कई मरीज एमरजैंसी में पहुंच कर पर्ची बनाते दिखे। दोपहर 3 बजे के बाद ही उक्त जैनरेटर दुरुस्त हो पाया तथा बिजली की सप्लाई सुचारू हुई लेकिन तब तक ज्यादातर मरीज घरों को इलाज के बिना बैरंग लौट चुके थे। इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा आर.एस. राणा ने कहा कि हालांकि यह उनके ज्ञान में नहीं था लेकिन उन्होंने नूरपुर सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उक्त घटना की रिपोर्ट मांगी है तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News