कोरोना के बीच हिमाचल में कई दवाओं के सैंपल फेल

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:51 AM (IST)

बद्दी : देश भर में फैले कोरोना वायरस से बचने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सुझाव दिए जा रहे हैं कि यदि खांसी या जुकाम जैसी कोई भी परेशानी आती है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में खांसी, जुकाम और सैनिटाइजर के सैंपल फेल पाए गए हैं। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में प्रदेश के बीस उद्योगों को नोटिस जारी करते हुए फेल दवाओं के बैच बाजार से हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के बाजार में फेल दवाओं में हाई बीपी, दर्द निवारक, हृदय रोग, मधुमेह, खांसी-जुकाम, एलर्जी, संक्रमण, गैस्टि््रक, हैंड सैनिटाइजर व शैंपू शामिल हैं। 

सहायक राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने इस बात की पुष्टि भी की है। मार्च माह में 1673 दवाओं के परीक्षण में 1627 दवाएं पास हुई हैं, जबकि 46 दवाएं फेल हुई हैं। इनमें हिमाचल के आठ उद्योगों की 13 दवाएं फेल हुई हैं, जो बुखार, अस्थमा, खांसी-जुकाम, संक्रमण, गैस्टि््रक व बीपी के उपचार में काम आती हैं। जनवरी माह में देशभर में लिए गए सैंपलों में से फेल हुई 34 दवाओं में हिमाचल के उद्योगों की चार और फरवरी माह में 38 में से छह दवाएं फेल हो चुकी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News