Sirmaur: सरकार के तबादला आदेश पर हाईकोर्ट का स्टे, पांवटा साहिब के DSP पद पर बने रहेंगे मानवेंद्र ठाकुर
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 06:46 PM (IST)
नाहन (आशु): करीब 9 महीने से पांवटा साहिब में बतौर डीएसपी का कार्यभार देख रहे मानवेंद्र सिंह ठाकुर के तबादला आदेशों पर फिलहाल रोक लग गई है। मानवेंद्र ठाकुर ही पांवटा साहिब के डीएसपी पद पर बने रहेंगे। सरकार की ओर से प्रशासनिक फेरबदल के बीच पांवटा साहिब में भेजे गए विजय कुमार रघुवंशी को फिलहाल वापस जाना पड़ेगा।
दरअसल सरकार की ओर से जारी तबादला आदेशों के चंद घंटों बाद ही रघुवंशी ने वीरवार शाम को ही पांवटा साहिब में नए डीएसपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया था। यहां तक कि मीडिया के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं भी गिनवा डालीं। इस बीच मानवेंद्र ठाकुर हाईकोर्ट पहुंचे और तबादला आदेशों पर स्टे ले आए। बताया जा रहा है कि रघुवंशी ने पदभार संभालने से पहले एसपी कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से सूचना दी थी। इसके बाद वह शिमला से पांवटा साहिब पहुंचे और आनन-फानन पदभार ग्रहण कर लिया, जबकि मानवेंद्र ठाकुर ने रिलिविंग नहीं दी थी।
बता दें कि पांवटा साहिब 3 राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमाओं के साथ सटा है। इस अति संवेदनशील क्षेत्र पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर नशे समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और तस्करों को जेल तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले भी वे कई ऐसे बड़े मामलों को क्रैक कर चुके हैं। डीएसपी से पहले नाहन में एसएचओ पद पर रहते हुए भी उन्होंने कई अहम केस सुलझाए थे।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को हाईकोर्ट से स्टे मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से स्टे की प्रति मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जहां तक डीएसपी रघुवंशी की बात है तो उन्होंने वीरवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया था। इसकी सूचना उन्हें मेल से प्राप्त हुई थी, लेकिन डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर रिलीव नहीं हुए थे।

