मलेशिया में होटल कारोबारी के चंगुल से छूटकर घर लौटा मंडी का युवक

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 10:17 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: स्थानीय निवासी रेलू राम ने मलेशिया में होटल कारोबारी के  शिकंजे में फंसे बेटे को छुड़ाने के लिए सांसद तथा विधायक पर मदद और सहायता के नाम पर ठेंगा दिखाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वकील के प्रत्यनों से उनका बेटा सकुशल वापस घर लौटा सका है। गत दिवस सिबू सरवाक मलेशिया में रेलू राम के बेटे मनीष कुमार के साथ सहयोगी कर्मचारियों व होटल मालिक द्वारा 16-16 घंटे काम करवाने के साथ मारपीट की गई थी। होटल के मालिक व सहयोगियों ने उसका फोन व सिम कार्ड आदि तोड़ दिए और उसके परिवार वालों से पहले 1 लाख फि र 2 लाख रुपए की डिमांड की। मनीष को नौकरी देने के वक्त मालिक दिलावर हुसैन ने खाना, रहना और स्वास्थ्य की देखरेख की जिम्मेदारी व स्वास्थ्य बीमा आदि के बारे में वचन दिया था। मनीष 8 महीने से इसी होटल में काम कर रहा था।

न सरकार, न विधायक तथा न सांसद ने की मदद

रेलू राम ने बताया कि उसके बेटे की हालत के बारे में सरकार, स्थानीय नेताओं व सांसदों को पता था लेकिन न तो सरकार, न विधायक तथा न सांसद ने मदद की। स्थानीय एडवोकेट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमारी मदद न करते तो उसके बेटे को घर वापस लाना मुश्किल था। वकील ने कहा कि जब मलेशिया में स्थित भारतीयों के माध्यम से होटल के मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने की बात की गई तो होटल के मालिक ने मजबूरी में उसका एयर एशिया का टिकट चंडीगढ़़ व दिल्ली के बजाय भुवनेश्वर, ओडिशा के लिए कटवा दिया, बाद में उसे दिल्ली लाया गया अब उसका उपचार चल रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News