मंडी-पंडोह NH मलबा व पत्थर गिरने से हुआ बंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 09:54 AM (IST)

मंडी (रजनीश) : मंडी से पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे तीन स्थानों 5 मील, 6 मील तथा 9 मील पर रात को भारी बारिश तथा मलबा/पत्थर गिरने से बंद हो गया है। बता दें कि भारी बारिश के कारण पिछली रात 9:30 बजे इस हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था, कुछ छोटी गाड़ियों को वाया कटौला तथा वाया गोहर भेजा जा रहा है लेकिन बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंसे पड़े हैं, 5 मील और 6 मील पर गिरे हुए मलबे को साफ कर दिया गया है लेकिन 9 मील पर भारी मलबा है जिसे हटाने में समय लगेगा, आज 10:00 बजे तक ही नेशनल हाईवे खुलने की संभावना है।

पंडोह तथा औट के बीच में हालांकि नेशनल हाईवे खुला है लेकिन द्योड नाला एवं जोगनी माता मंदिर के पास NH क्षतिग्रस्त व तंग हो गया है, इन स्थानों पर पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक पास करवाया जा रहा है जिससे हल्के जाम लग रहे हैं। मंडी तथा कल्लू के बीच नेशनल हाईवे की इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News