मंडी-कुल्लू NH बहाल होने में लगेगा 2 सप्ताह से अधिक का समय
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 12:24 AM (IST)

मंडी/कांगड़ा/कुल्लू (रजनीश): मंडी-कुल्लू नैशनल हाईवे 7 मील तथा पंडोह डैम के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे बहाल होने में करीब 2 सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। एनएच बंद होने के कारण हजारों ट्रक बीच रास्ते में फंसे हुए हैं जिन्हें मंडी जिला पुलिस प्रशासन ने नागचला में फोरलेन किनारे रोककर रखा है। यहां पर फोरलेन किनारे करीब 2 किलोमीटर तक ट्रक ही ट्रक दिखाई दे रहे हैं। नागचला में वाहन चालकों को शिव मंदिर द्वारा सावन महीने पर लगाए गए लंगर में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा समाज सेवी संस्थाएं भी सुबह-शाम फंसे वाहन चालकों और उनके सहयोगियों को भोजन वितरित कर रही हैं। उधर, मैगल में भूस्खलन से बंद हुआ मंडी-पठानकोट नैशनल हाईवे बुधवार को बाद दोपहर 72 घंटे बाद बहाल हुआ।
मंडी-पठानकोट एनएच कोटरोपी में बंद
उधर एनएच-154 कोटरोपी के पास पूरी तरह से बंद है। पधर से मंडी की ओर एनएच-154 मार्ग मैगल के पास अवरुद्ध था लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है। एसडीएम पधर सुरजीत ने बताया कि पधर से जोगिंद्रनगर जाने के लिए वाया डायना पार्क, घटासनी होकर मार्ग छोटे वाहनों और 37 सीटर बस के लिए खोल दिया गया है। जोगिंद्रनगर जाने के लिए वाया नोहली रोड बुधवार शाम तक खोल दिया। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि जोगिंद्रनगर की तरफ वाया डायना पार्क, घटासनी होकर जो मार्ग है वह सिंगल रोड है जिसके चलते इस पर भारी वाहन न चलाएं। झंटीगरी-घोघराधार मार्ग से छोटे वाहनों को ही भेजा जा रहा है क्योंकि भारी वाहनों की आवाजाही से दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
चैलचौक-गोहर-पंडोह सड़क भी बहाल
पंडोह से गोहर जाने वाली सड़क बुधवार को बहाल हो गई। इस सड़क मार्ग पर केवल पंडोह तक ही वाहनों को भेजा गया जबकि कुल्लू की तरफ आवाजाही नहीं हो पा रही है क्योंकि एनएच पंडोह डैम के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुका है।
वाया कमांद-कटौला मार्ग बहाल करने के बाद फिर किया बंद
मंडी जिला प्रशासन ने मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग सभी वाहनों की आवाजाही के लिए वीरवार तक बंद कर दिया है क्योंकि इस सड़क मार्ग की बहाली का कार्य कई स्थलों पर चला हुआ है। बता दें कि बुधवार को मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौला बहाल कर दिया गया था लेकिन स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों के लिए सड़क मार्ग को वीरवार तक बंद करने का निर्णय लिया।
छोटी गाड़ियों के लिए खुला पालमपुर-सुजानपुर रोड
पालमपुर से सुजानपुर जाने वाले राज्य मार्ग को छोटी गाड़ियों के लिए विभाग ने खोल दिया है तथा बड़ी गाडिय़ों की आवाजाही के लिए 2-3 दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे में ठानपुरी के पास हुए भूस्खलन के चलते यह मार्ग बंद है। अधिकारियों की मानें तो उक्त रोड को पूरी तरह वाहनों की आवाजाही के लिए 5-6 दिनों से अधिक का समय लग सकता है। जैसे ही भूस्खलन के मलबे को हाईवे से हटाया जा रहा है वैसे ही और मलबा हाईवे पर गिर रहा है तथा जब तक सारा मलबा उठाया नहीं जाता तब तक हाईवे में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इन रूटों से आने जाने वाले वाहनों के लिए वैकिल्पक मार्गों से होकर ही वाहनों को जाना होगा।
कुल्लू में 3 दिन से नहीं पहुंची दूध-दही व सब्जियों की सप्लाई
जिला कुल्लू में अधिकतर सड़कें बंद होने से 3 दिन से कई क्षेत्रों में फूड आइटम दूध, दही, ब्रैड, मक्खन व सब्जियों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। कुल्लू, बंजार, सैंज, मनाली, लाहौल-स्पीति के अधिकांश भागों में इसकी सप्लाई नहीं हो पाई। इससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here