Mandi: सुरक्षा गार्ड के पदों के लिए इंटरव्यू 22 को, होनी चाहिए इतनी आयु
punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 04:53 PM (IST)

थुनाग/गोहर, (ख्यालीराम): रोजगार कार्यालय थुनाग में एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड बिलासपुर जिला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 100 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू 22 फरवरी को होंगे जिसमें केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
इसके लिए न्यूनतम दसवीं पास व इससे अधिक, आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सैं.मी. से ऊपर व भार 55 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए। यह जानकारी उप रोजगार कार्यालय थुनाग के प्रभारी जय कुमार ने दी।