Mandi: रिवालसर में काटे जाएंगे पेयजल के अवैध कनेक्शन, विभाग ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:41 PM (IST)
रिवालसर, (ब्यूरो): नगर क्षेत्र रिवालसर के बाशिंदों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिचित करवाने के लिए जल शक्ति विभाग ने कदमताल शुरू कर दी है। विभाग के कर्मचारी लोगों के घरों, होटलों तथा दुकानों में लगे पेयजल कनैक्शनों की पड़ताल में डट गए हैं तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मकानों के अंदर तक गई पेयजल पाइप लाइन कहीं अवैध तरीके से तो नहीं जोड़ी गई है। इसके अलावा भवनों में लगे कनैक्शनों की संख्या कितनी है।
बता दें कि हाल ही में नगर पंचायत रिवालसर के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव तथा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद लाभ सिंह ने रिवालसर नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति वितरण को लेकर जलशक्ति विभाग कार्यालय रिवालसर की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े किए थे।
उन्होंने आरोप लगाए थे कि विभाग रसूखदारों और कुछ धार्मिक संस्थाओं से मिलीभगत कर इन परियोजनाओं का पानी आम जनता के घरों तक नहीं पहुंच रहा है। आरोप था कि विभाग ने चुनिंदा लोगों पर मेहरबान होते हुए उन्हें अवैध रूप से विभिन्न स्थानों से पेयजल कनैक्शन दिए हुए हैं।
दोषी के विरुद्ध करेंगे कार्रवाई : जे.ई.
जल शक्ति विभाग कार्यालय रिवालसर के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक ठाकुर ने बताया कि विभाग के कर्मचारी पेयजल कनैक्शनों की जांच कर रहे हैं। अवैध पेयजल कनैक्शन पाए जाने पर उन्हें डिस्कनैक्ट कर दिया जाएगा तथा दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।