Mandi: युवक का मिला शव, मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 01:32 PM (IST)
बग्गी, (बबलू): बी.बी.एम.बी. टनल खयुरी के समीप बी.बी.एम.बी. के खंडहर कमरे में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। बल्ह पुलिस की टीम ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान विजय कुमार निवासी नलसर के रूप में हुई है।
पुलिस ने मैडीकल कालेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। दूसरी ओर मृतक के बड़े भाई रोहित कुमार ने पुलिस थाना रत्ती बल्ह में मामला दर्ज करवाया है। इन्होंने कहा है कि उनका छोटा भाई विजय कुमार मेहनत-मजदूरी करता था। इसके साथ यह भी बात कही है कि विजय नशा भी करता था।
इन्होंने आशंका जताई है कि मेरे भाई की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस विभाग से न्याय की गुहार लगाई है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि मृतक के कपड़ों से ही खून के निशान मिटाए गए हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।