युद्धस्तर पर बहाल किए जाएं संपर्क मार्ग : रामस्वरूप

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 04:22 PM (IST)

मंडी, (पुरुषोत्तम): मंडी शहर के ऐतिहासिक पंचवक्त्र मंदिर में ब्यास का जलस्तर बढऩे से आई बाढ़ के बाद पहुंची क्षति का जायजा लेने सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां मंदिर परिसर को बाढ़ से पहुंची क्षति का जायजा लिया और गर्भ गृह में जमा हुई सिल्ट को बाहर निकालने के निर्देश प्रशासन को मौके पर ही दिए। इसके बाद उन्होंने शहर के समखेतर और पुरानी मंडी में भी भारी बारिश से गिरे डंगों का जायजा लिया और प्रशासन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

तत्काल जारी कर दी जाएगी धनराशि : सांसद  

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं सभी जिलाधीशों को निर्देश दिया है कि बचाव व राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी रखें और मंडी जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी बाढ़ और भारी बारिश से क्षति हुई है और जो भी संपर्क मार्ग और मुख्य मार्ग बंद पड़े हैं उनको युद्धस्तर पर बहाल किया जाए। सांसद ने कहा कि जहां भी धनराशि की जरूरत होगी वह तत्काल जारी कर दी जाएगी तथा केंद्र से भी मदद मांगी जा रही है। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम. सदर सन्नी शर्मा, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, पार्षद पुष्पराज व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News