Mandi: मुख्यमंत्री लिखित में बताएं कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे : जयराम

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:57 PM (IST)

मंडी (रजनीश): व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार अगर पंचायत चुनाव को समय पर होने को लेकर आश्वस्त है तो इस बात को मुख्यमंत्री लिखित में बताएं कि समय से चुनाव होंगे अन्यथा चुनाव से भागने की बात को स्वीकार करें, इससे ही इस मुद्दे का पटाक्षेप हो जाएगा। ये बातें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में कहीं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मामले में सरकार हर दिन झूठ बोल रही है और विपक्ष पर गलत आरोप लगा रही है। अभी तक सरकार आरक्षण रोस्टर तय नहीं कर पाई है जो न्यायालय के आदेशानुसार चुनावी प्रक्रिया के शुरू होने के 90 दिन पहले करना अनिवार्य है।

जयराम ने कहा कि अब सरकार पंचायत का पुनर्सीमांकन करवाने के नाम पर फिर से चुनाव टालने का बहाना खोज रही है। पंचायतों के पुनर्सीमांकन का काम पहले क्यों नहीं शुरू किया गया? लेकिन जब सरकार झूठ बोलकर ही सारे काम निकाल सकती है तो मुख्यमंत्री को काम करने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री के झूठ का घड़ा भर चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार में यह भी कारनामा देखने को मिला कि जूनियर अधिकारी को एडीएम और सीनियर अधिकारी को एसडीएम बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News