Mandi: सड़क हादसे में कार चालक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 12:34 PM (IST)
मंडी, (रजनीश): औट क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एक आल्टो-800 कार पियुण से पनारसा की तरफ जा रही थी कि औट में हादसा हो गया। गाड़ी में चालक डाबे राम (41) पुत्र रतनू राम निवासी गांव रोपा डाकघर कोटखपराधा तहसील औट व जिला मंडी अकेला था।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सी.एच.सी. नगवाईं ले जाया गया जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर किया गया था, जहां डाबे राम की मृत्यु हो गई। एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना औट में मामला दर्ज कर छानबीन जारी है।