छात्रवृत्ति घोटाले के खिलाफ मानव भारती विश्वविद्यालय ने दर्ज करवाया मामला, जानिए क्यों

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 10:43 PM (IST)

सोलन: सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय के नाम पर हुए उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले के खिलाफ धर्मपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। मानव भारती के रजिस्ट्रार डॉ. अनुपम ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय को इस संबंध में जब मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली तो विश्वविद्यालय ने अपने स्तर पर इसकी छानबीन की। छानबीन के बाद पाया गया कि इस घोटाले में न ही विश्वविद्यालय व न ही किसी कर्मचारी का हाथ है। इसलिए विश्वविद्यालय ने सोलन के धर्मपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी शैक्षणिक सत्र में समाज कल्याण विभाग हरिद्वार को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया गया और न ही समाज कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा किसी भी शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय में छात्रों की वैरीफिकेशन के लिए कोई शैक्षणिक रिकॉर्ड या किसी अधिकारी को विश्वविद्यालय नहीं भेजा गया और न ही मानव भारती विश्वविद्यालय के बैंक खाते में समाज कल्याण विभाग हरिद्वार की तरफ से किसी भी वर्ष में कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News