Kullu: मनाली विंटर कार्निवाल में चाकू घोंप कर युवक की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 11:36 PM (IST)

मनाली (सोनू): विंटर कार्निवाल मनाली में दो पक्षों में कहासुनी के उपरांत एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। घटना के उपरांत हमलावर मौके से फरार हो गए हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने मनाली और आसपास क्षेत्र में नाके लगा दिए हैं। जानकारी के अनुसार विंटर कार्निवाल में पहुंचे 4 युवकों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने धारदार चाकू से अपने दोस्त पर हमला कर दिया।

चाकू घोंपे जाने से वशिष्ठ गांव का 20 वर्षीय युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर गया जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर ज्यादा खून बहने से युवक की हालत काफी खराब हो गई, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, युवक की मौत के उपरांत वशिष्ठ गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News