सोलंगनाला में अल्पाइन प्रीमियर लीग का आगाज, 200 से अधिक प्रतिभागी ले रहे भाग
punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 09:09 PM (IST)

मनाली: सोलंगनाला की स्की ढलान में अल्पाइन प्रीमियर लीग का सोमवार को विधिवत आगाज हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दिल्ली स्कीइंग एसोसिएशन के जनरल सैक्रेटरी डा. रोहित चोपड़ा ने प्रीमियर लीग की विधिवत शुरूआत की। रोहित ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और खूब मेहनत करने को प्रेरित किया। उन्होंने शरद खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने के लिए स्की हिमालया के निदेशक अमिताभ शर्मा का आभार जताया। प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है जिसके चलते सभी स्थानीय खिलाड़ी रुचि दिखा रहे हैं। इस बार भारी हिमपात होने से सोलंगनाला में सालों बाद रौनक लौटी है। कई बार कम बर्फबारी होने से यहां शीतकालीन खेलों के आयोजन में दिक्कत होती थी, लेकिन इस बार सोलंग की वादियों में भारी हिमपात होने से स्कीइंग की खेलों को बढ़ावा मिला है। पहले दिन 18 वर्ष तक के लड़के और लड़कियों की ज्वाइंट सलालम के 2 राऊंड हुए। दूसरे राऊंड के लिए 15 प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा हुई।
12 वर्ष तक के लड़के और लड़कियों में भी पहले और दूसरे राऊंड के ज्वाइंट सलालम मुकाबले हुए, जिसमें बच्चों ने स्कीइंग के करतब दिखाए। अल्पाइन प्रीमियर लीग मुकाबले में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के महिला और पुरुष के 180 स्कीयर्स भाग ले रहे हैं, जबकि 35 खिलाड़ी स्नोबोर्ड प्रतियोगिता में जलवे बिखेरेंगे। अमिताभ शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को सभी का सहयोग मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल सहित दिल्ली और मुम्बई से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ईनाम के तौर पर नकद राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के बाद स्थानीय बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सप्ताह में एक दिन सैशन कैंप लगाया जाएगा। इस मौके पर लाहौल-स्पीति के डी.सी. नीरज कुमार, एस.डी.एम. मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर, डी.एस.पी. मनाली संजीव कुमार, स्थानीय पंचायत की बी.डी.सी. सदस्य रेशमा ठाकुर व प्रधान कौशल्या मौजूद रहीं।
ज्वाइंट सलालम सीनियर वर्ग को पहला पुरस्कार 20,000
ज्वाइंट सलालम सीनियर वर्ग को पहला पुरस्कार 20000, दूसरा 10000 और तीसरा 5000 रुपए मिलेंगे। जूनियर वर्ग के ज्वाइंट सलालम के विजेता को पहला पुरस्कार 15000, दूसरा 10000 और तीसरा 5000 की राशि मिलेगी, जबकि सब जूनियर वर्ग में प्रथम को 7000, दूसरे को 5000 और तीसरे को 3000 रुपए मिलेंगे। वहीं, क्रॉस कंट्री के विजेताओं को क्रमश: 10000, 7000 तथा 5000 की ईनामी राशि दी जाएगी। वैट्रंस के टॉप 5 खिलाडिय़ों को क्रमश: 10000, 7000, 5000, 3000 और 2000 रुपए ईनाम दिया जाएगा।